फ़िज़ूल -08-Feb-2025
प्रतियोगिता हेतू
दिनांक: 06/02/2025
फ़िज़ूल
कभी कभी कुछ बातें फ़िज़ूल सी
अच्छी लगती हैं।
जिसमें न हो काम , न हो फ़िक्र
वो बातें अच्छी लगती हैं।
आज इंसान परेशान सा रहता है
अपने काम में
मसरूफ़ सा रहता है।
न वक्त अपने लिए,
न वक्त दूसरों के लिए,
हर वक्त काम और
सिर्फ काम ही में रहता है।
ऐसे में कुछ बातें फ़िज़ूल सी
अच्छी लगती हैं।
जो दे जाती खुशियां और
होंठों पर मुस्कान
वो ही फ़िज़ूल बातें अच्छी लगती हैं।
शाहाना परवीन'शान'...✍️
मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
hema mohril
26-Mar-2025 05:05 AM
awesome
Reply
kashish
09-Feb-2025 07:36 AM
V nice
Reply
Babita patel
08-Feb-2025 09:45 PM
V nice
Reply